जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सामने आया एक सनसनीखेज मामला मानवता को झकझोर देने वाला है। यह कहानी है करौली जिले के टोडाभीम इलाके के 10 वर्षीय बच्चे समर मीना की, जिसकी मौत सिर पर लोहे की चादर गिरने से हुई। लेकिन परिजनों को सबसे बड़ा सदमा तब लगा जब अंतिम संस्कार के दौरान यह सच सामने आया कि बच्चे की दोनों आंखें उसके शव से निकाल ली गई थीं-वह भी बिना किसी अनुमति के। मामला धीरे-धीरे एक संगठित अपराध की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें मासूम की आंखों का सौदा करने का आरोप लगाया गया है। 6 अगस्त 2023 को टोडाभीम के राजौर गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान समर मीना अपने दोस्तों के साथ पास में खेल रहा था। अचानक लोहे की भारी चादर उसके सिर पर आ गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल...