धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि पीबी एरिया के केंदुआडीह और आसपास के क्षेत्रों में गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को लेकर कंपनी चिंतित है। मानवीय संवेदना और सुरक्षा को लेकर गंभीर है। बीसीसीएल प्रबंधन ने गैस उत्सर्जन से प्रभावित परिवारों को तत्काल और निरंतर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष मेडिकल टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टीम विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में राहत और स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित कर रही है। सेंट्रल अस्पताल के साथ असर्फी अस्पताल के डॉक्टरों की टीमें भी भेजी गई हैं। गैस के संपर्क में आए लोगों को तुरंत प्राथमिक इलाज और अस्पताल तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीएल ने प्रभावित क्षेत्र में छह एम्बुलेंस की 24 घंटे तैनाती क...