बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। गायत्री तीर्थ शक्ति के लिए हरिद्वार के निर्देशन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जन जागरूकता कार्यक्रम जारी है। बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर प्रतिनिधिमंडल ने प्रिंसिपल व छात्र-छात्राओं से मिलकर परीक्षा में शामिल होने के लिए जागरूक किया। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक सतीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल बलरामपुर मॉडर्न स्कूल में प्रिंसिपल हेमंत तिवारी के साथ छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। ट्रस्टी ने छात्रों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों को जागृति करना है। परीक्षा आयोजन के सदस्य सुनील क...