कानपुर, नवम्बर 19 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों की अवधारणा पर आधारित प्रशिक्षण के समापन में प्राचार्य के निर्देश पर वरिष्ठ प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों को विकसित करने की रणनीतियों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को विद्यालय के संदर्भ में मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों को विकसित करने की रणनीतियों पर विशेष प्रशिक्षण के दौरान डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा व वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव के साथ मुख्य वक्ता के रूप में वीएस एसडी कॉलेज के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ.अजय,भूपेंद्र जायसवाल एवं डॉ.अमृत वर्मा ने प्रतिभाग किया। प्रोफेसर जायसवाल ने संविधान में उल्लखित मौलिक अधिकारों एवं मूल्यों का भारतीय परंपरा ...