श्रीनगर, दिसम्बर 6 -- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को विद्यार्थियों में घटते मानवीय मूल्यों को शिक्षा जगत की सबसे बड़ी चुनौती विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित एसीएल सभागार में देशभर से शिक्षाविद, प्रोफेसर, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। गढ़वाल निदेशक मेहरचंद ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में मूल्यों का क्षरण गंभीर विषय बन चुका है, जिस पर विचार-विमर्श और ठोस कार्ययोजना की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से यह राष्ट्रीय सम्मेलन नीति-निर्माताओं, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास है। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह और केंद्रीय संस्कृत विश्ववि...