रिषिकेष, अगस्त 12 -- विश्व हाथी दिवस के मौके पर मंगलवार को लच्छीवाला स्थित वन विश्रामगृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हाथियों के संरक्षण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि हाथियों का संरक्षण मानव जीवन के लिए अमूल्य है। विकास की दौड़ में मानव हाथियों की गलियारे लगातार बंद करता आ रहा है, जिससे इनके जीवन पर संकट पैदा हो गया है। कहा कि विश्व में लगातार घटती हाथियों की संख्या चिंता का विषय बन गई है। हमें चाहिए कि हम इनके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करें और इनके आवागमन के लिए गलियारों को सुरक्षित रखें। कार्यक्रम के दौरान विधायक गैरोला ने कहा कि हाथियों के चारे और पानी के लिए विभाग को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान एक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद...