लोहरदगा, दिसम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। अनुशासन, देशभक्ति, भारतीय संस्कृति के अनुरूप आचरण और मानवीय मूल्यों का पालन हर भारतीय को करना चाहिए। समाज में जो साधन विहीन हैं, उनकी मदद करके हम समाज के समग्र विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उक्त बातें लोहरदगा में गुरूवार को संघ से संबद्ध श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास द्वारा निंगनी कुम्बाटोली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहीं। जुगल बाबू बाल संस्कार केंद्र और नवाड़ीपाड़ा स्थित वृजमोहन बाबू बाल संस्कार केंद्र सेवा बस्ती के बच्चों तथा बुजुर्गों को ऊनी स्वेटर, कंबल एवं ऊनी टोपी प्रदान की गई। कार्यक्रम में न्यास के किनेश्वर महतो, अजय प्रसाद बीरेंद्र कुमार सिंह, पुष्कर महतो, अनिल अग्रवाल, रूपा कुमारी, सीमा देवी, बिमल पोद्दार, तनीषा पोद्दार वनिशा ...