मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा 'मानविकी में लोककथा अध्ययन' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. देवेंद्र कुमार, अंग्रेज़ी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) थे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग ने प्रो. कुमार का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया, जबकि डॉ. अंजनी श्रीवास्तव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने व्याख्यान में प्रो. देवेंद्र कुमार ने लोककथा अध्ययन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोकसंग्रह के इतिहास का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि यूनेस्को द्वारा लोकसंस्कृति को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी गई है। प्रो. कुमार ने लोककथाओं और लोकगीतों के संग्रह, रिकॉर्डिंग और दस्तावेज़ीकरण...