बिहारशरीफ, मई 6 -- फोटो: राजीव-राजीव कुमार। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के साठोपुर-सर्वोदय नगर निवासी राजीव कुमार को मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण संगठन ने अपना स्वंयसेवक मनोनीत किया है। उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता, सेवा भावना व मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी दी गयी। राजीव ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। सामाजिक न्याय व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है। वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इसके लिए अनमोल वर्मा, श्रवण कुमार, नीतीश पांडेय, सुंदर पासवान, अविनाश सिंह, जयंत शर्मा, नर्षान राउत, सिन्टू पासवान, रवि शर्मा, रंजन वर्मा, राजा मिश्रा समेत कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...