धनबाद, जून 23 -- धनबाद मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए की ओर से रविवार को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए स्वागत किया गया। कार्यक्रम कर शुरुआत अतिथियों ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा का स्थानीय संगठनों के सदस्यों ने अंगवस्त्र और माला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा प्राथमिकता होगी। झारखंड की संस्कृति, प्रकृति और आमलोगों के संवैधानिक अधिकार के रक्षा के लिए काम किया जाएगा। मौके पर प्रियव्रत सिंह, अधिवक्ता बीसी सरकार, मानव अधिकार प्रोटेक्शन के जिला सचिव जगदीश प्रसाद राय, उमेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, अमरजीत कुमार सत्यम, राम दुलार राय, किरण देवी, इंदु देवी, अमरदीप कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार साव, विनोद कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...