हापुड़, जुलाई 4 -- झड़ीना नहर पटरी पर बुधवार देर रात मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। जिसके बाद बदमाश खुद को घिरा देख मौके पर बाइक छोड़कर भाग गए। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांव हैदरपुर निवासी नुकुल त्यागी ने बताया कि वह हैदरपुर अपनी बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक रोकने की कोशिश की और मोबाइल छीनने के बाद उनकी बाइक भी लूटने का प्रयास किया। लेकिन नूकुल त्यागी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से हाथापाई कर दी और एक को पकडऩे की कोशिश की। इसी बीच बदमाश पीछे से आ रहे एक बाइक सवार का मोबाइल लूटकर ले गए। खुद को घिरता देख बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की छोड़ी गई बाइक को कब्जे में...