बोकारो, जुलाई 15 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो परिसदन में सोमवार को मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके लाला का जोरदार स्वागत किया गया। बोकारो जिला समिति, हजारीबाग प्रमंडलीय पदाधिकारी शामिल रहे। परिसदन में जिला समिति के साथ 13 सितंबर को आयोजित राज्यस्तरीय मानवाधिकार मिशन की एक दिवसीय महा सम्मेलन व जागरूकता शिविर का आयोजन पर चर्चा के साथ तैयारियां पर समीक्षा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने शिविर को सफल बनाने को लेकर सभी कमेटी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेंद्र शर्मा शामिल रहेंगे। अवसर पर हजारीबाग प्रमंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी , आशीष माहथा ,अखिलेश शर्मा , राकेश चौबे , संजय ककड़ , संजय माहथा ,बोकारो जिलाध्यक्ष किरण चन्द्र बाउरी , रूपचंद मुर्मू , चंदन सिंह , स...