धनबाद, मई 12 -- धनबाद मानवाधिकार प्रोटेक्शन व रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर रविवार को बिनोद बिहारी चौक के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव दिलीप सिंह का स्वागत किया। रक्तदाताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में असर्फी हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर के मनीष कुमार, प्रदीप कुमार और उनकी टीम ने 50 यूनिट रक्त संग्रह किया। दिलीप सिंह ने कहा युवाओं के जिम्मेदारी है कि ऐसे शिविरों में बढ़ चढ़कर रक्तदान करें। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला सचिव संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए सामाजिक सोच में बदलाव की जरूरत है। शिविर में मानवाधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष केएन सिंह, डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा, महासचिव मुख्तार अहमद, कौशिक मिश्रा, जिला सचिव जमीर आरिफ, जगदीश ...