पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में संचालित बाल सुधार गृह में अव्यवस्था और सखी वन स्टॉप सेंटर में गंभीर गड़बड़ी की और मानवाधिकार परिषद संगठन की पलामू जिला यूनिट ने प्रशासन का ध्यान खींचा है। साथ ही जिला प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की है। परिषद की पलामू जिला अध्यक्ष संध्या देवी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बाल सुधार गृह के मकान मालिक का पिछले कई महीनों से किराया बाकी है। इसके कारण सुविधाओं में कटौती कर रहा है। दूसरी तरफ सखी वन स्टॉप सेंटर में लापरवाही हद से पार हो जाने की बात कही है। सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रशासक पर बहुउद्देशीय सहायक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप मढ़ा है। संध्या देवी के अनुसार बहुउद्देशीय सहायक ने मानवाधिकार टीम को सेंटर में अनैतिक कार्य होने ...