पटना, दिसम्बर 10 -- मानवाधिकार को लेकर लोगों में जागरूकता आए, इसके लिए बुधवार को कॉलेजों में मानव शृंखला निकाली गई। बीडी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग और एनएसएस इकाई और आईक्यूएसी की ओर से पुलिस और मानवाधिकार विषय विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कॉलेज की प्राचार्य रत्ना अमृत ने सभी को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। पटना वीमेंस कॉलेज में सुबह छात्राओं की ओर से मानव शृंखला निकाली गई। पटना लॉ कॉलेज के आईक्यूएसी की ओर से मानवाधिकारी दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, छात्र कल्याण पीयू के प्रो. अनिल कुमार, प्रॉक्टर मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे। इसके अलावा जेडी वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज में भी मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...