कोडरमा, दिसम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मेरिडियन किड्स फ्लोरेट में विश्व मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के इंचार्ज राजीव रॉय ने मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों का स्वाभाविक विकास होता है। विद्यालय ने मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया। कक्षा 8 की छात्राओं वंशिका कुमारी और अनामिका कुमारी ने प्रभावशाली भाषण देकर कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा का संचार किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने मानवाधिकारों के इतिहास, महत्व और वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता पर सारगर्भित विचार रखे, जिससे उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...