भागलपुर, दिसम्बर 11 -- मानवाधिकार दिवस बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, विशेष सभाएं और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में मानवाधिकार दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को मानवाधिकारों के महत्व और सामाजिक समानता पर विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन और मानवाधिकार पर आधारित समूह चर्चा भी हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...