सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर झालसा के निर्देशानुसार डालसा द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न लिट्रेसी क्लबों एवं स्कूलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के जीनियस पब्लिक हाई स्कूल में भी विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हर नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार और उसकी गरिमा की नींव है। इन अधिकारों का संरक्षण समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाता है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के प्रकार, महत्व तथा उनके संवैधानिक दायरे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अन्याय, हिंसा, शोषण या भेदभाव की स्थिति में कानून पीड़ितों क...