अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- सद्दरपुर, संवाददाता। विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों, विशेषकर स्वास्थ्य अधिकार से संबंधित जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों का निवारण करना और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी आमजन तक पहुंचाना रहा। जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस छात्र/छात्राओं एवं इंटर्न ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने कहा कि मानवाधिकार केवल नैतिक सिद्धांत नहीं, बल्कि मानव जीवन की गरिमा, स्वतंत्रता और समानता की आधारशिला है। भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मू...