कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर। दयानंद कॉलेज ऑफ लॉ में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पावन गंगा सेवा संस्थान और कॉलेज की ओर से आयोजित इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। छात्र नेता अनुज त्रिपाठी ने कहा कि हमारा समाज एक बार फिर जाति और धर्म के आधार पर विभाजित होता जा रहा है, जबकि सभी का रक्त समान है। कॉलेज में छात्रों ने रक्तदान कर समाज को संदेश दिया कि हर मानव का रक्त एक ही रंग का है। जाति-धर्म नहीं मनुष्य की पहचान मनुष्य से करें। इस मौके पर सचिन, रुद्र, नीरज, कुशाग्र, विनायक, जतिन आदि ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...