कटिहार, दिसम्बर 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार से जुड़े मूल सिद्धांतों, उसके महत्व तथा दैनिक जीवन में अधिकारों के संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रार्चास कुर्सेद अंसारी ने की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता, स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब है मानव अधिकार का जमाना, इसलिए किसी भी अन्याय या भेदभाव से घबराने की जरूरत नहीं है। सहायक शिक्षक जुनैद रहमानी ने मानवाधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की...