लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण संगठन (एमएसएसओ) लखीसराय इकाई की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बीच सेवा कार्य किया गया। संगठन के जिला सदस्य सौरव कुमार दशांश ने लखीसराय के नया बाजार समिति क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती के बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गर्म कपड़ों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वेटर, गर्म वस्त्र एवं आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। गर्म कपड़े मिलते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। वहीं अभिभावकों ने इस पहल के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया। एमएसएसओ का कहना है कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह जरूरतमंदों की सहायता कर मानवता की भावना को मजबूत करे। संगठन का मानना है कि छोटा सा निस्वार्थ सहयोग...