कानपुर, दिसम्बर 10 -- कस्बे के प्राथमिक विद्यालय हलधरपुर में मानव अधिकार दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डायट पुखरायां में हुई,डायट स्टाफ, तथा प्रशिक्षुओं ने प्रस्तुतियां दी। प्रशिक्षुओं ने पोस्टर के माध्यम से मानव अधिकारों पर अपने विचार प्रभावी रूप से व्यक्त किए। एचपीपीआई से डियाना मानव अधिकार विषय पर एक महत्वपूर्ण प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण से संबंधित गतिविधि भी आयोजित की गई। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाते हुए आगामी गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। वहीं वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव ने मानव अधिकारों से जुड़े प्रश्न पूछकर प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में सभी डायट प्रवक्ता एवं नेट्ट स्टाफ उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय हलधरपुर में भी मानव अधिकार दि...