गाजीपुर, नवम्बर 19 -- गाजीपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार और एंटी करप्शन मिशन की बैठक बुधवार को गोराबाजार में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 10 दिसंबर को होने वाले मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रजा ने बताया कि मानवाधिकार जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में विशेष आयोजन कर मानवाधिकार संरक्षण और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा किया। क्षेत्र के समाजसेवियों, युवाओं और बुद्धिजीवियों को अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया। बैठक में कैप्टन कुमार गुप्ता, प्रेमलाल दास, हिमांशु प्रसाद, कृष्...