मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मानवाधिकार जन कल्याण सुरक्षा समिति के संरक्षक चन्द्रेश्वर कुमार सिन्हा की याद में बुधवार को शोकसभा हुई। आदर्श ग्राम स्थित समिति कार्यालय में आयोजित सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव और मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने की। उन्होंने सिन्हा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया। कहा कि वे सेंट्रल बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद मानवाधिकार के लिए कार्य कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। दो सितंबर को उनका निधन हो गया। मौके पर वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, कबीर राज, अजय कुमार, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, नेहा कुमारी, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मो. एहसान, जगदीश सिंह, आशीष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...