गया, दिसम्बर 9 -- मानवाधिकार के कई अंतर्राष्ट्रीय मिशन विशाल दफ्तुआर के नाम मानवाधिकार के लिए विशाल रहते हैं प्रयासरत कहते हैं कि मानव की तरह व्यवहार करने वालों के लिए हीं मानवाधिकार - मानवाधिकार दिवस गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने कई मिशन को सफतलापूर्वक अंजाम दिया है। देश विदेश में नाम कमाने वाले विशाल बताते हैं कि मानवाधिकार उन्हीं का हो सकता है जो मानव की तरह व्यवहार करेंगे। मानवाधिकार के साथ-साथ मानव कर्तव्य भी जरूरी है। अराजक तत्वों का कोई मानवाधिकार नहीं हो सकता है। वर्ष 2019 में विशाल दफ्तुआर ने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ की स्थापना की थी। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश, म्यांम...