बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसो. की ओर से एक लान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज अनिल कुमार ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में अपर जिला जज अनिल कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब लोग अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी उतने ही सजग हों। विशिष्ट अतिथि राजेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि हमारे शास्त्र सामाजिक समरसता बनाए रखने और सभी के अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा देते हैं। अध्यक्ष डॉ. कुलदीप मिश्र ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुंवर ऐश्वर्या राज सिंह, नवीन पांडेय, जगदीश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. आलोक रंजन वर्मा, रोली सिंह, सुनील मिश्रा, राकेश गिरि, राघवेंद्र सिंह, दुर्गेश ओझा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान शिक्ष...