पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर। मानवाधिकार के लिए काम करने वाली संस्था की पलामू जिला अध्यक्ष संध्या सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकवादियों ने पर्यटकों की हत्या कर बहुत भयावह घटना को अंजाम दिया था। भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देकर उन्हे बता दिया कि भारत की नारियों की सिंदूर का क्या महत्व है। आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त करना, आंतकवादियों को मारे जाने, आतंकियों को को बर्बाद करने से देश में शांति और खुशी की लहर दौड़ गई। अकाल मौत का शिकार बने पर्यटकों के परिजनों के आंसू पोछने में इससे मदद मिलेगी। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट कर रहा है। साथ ही मांग कर रहा है कि आतंकियों को पूरी तरह मिट्टी में मिला दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...