गया, दिसम्बर 10 -- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) ने चाणक्य भवन के द्वार पर मानवाधिकार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष की वैश्विक थीम ह्यूमन राइट्स, आवर एवरीडे एसेंशियल्स पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि मानवाधिकार एक न्यायपूर्ण समाज के लिए अनिवार्य हैं और इन्हें जागरूकता तथा सामूहिक उत्तरदायित्व के माध्यम से संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा से लोकतंत्र मजबूत होता है और समावेशी विकास सुनिश्चित होता है। इस वर्ष का थीम यह स्पष्ट करता है कि मानवाधिकार न तो विशेषाधिकार हैं और न ही दूर की आकांक्षाएं, बल्कि ऐसे आवश्यक तत्व हैं जो सम्मान, आशा, समानता और मानवता की रक्...