देहरादून, दिसम्बर 10 -- उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बीके बिष्ट ने बताया कि अब तक कुल 23,736 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 22,683 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। यह भी बताया कि इस साल एक जनवरी से 10 दिसंबर तक 2,035 नए मामले आयोग में पहुंचे थे। उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग कार्यालय आईटी पार्क में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की ओर से अब तक किए गए कामों का विवरण देने के साथ ही जागरुकता भी फैलाई गई। इस साल 2035 मामलों में से 1,505 का निस्तारण हो चुका है। बाकी मामले अभी विचाराधीन हैं।कार्यक्रम की शुरुआत में आयोग के सदस्य सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू ने मानवाधिकार दिवस की पृष्ठभूमि और वर्ष 2025 की थीम "मानवाधिकार : हमारी दैनिक आवश्यकता...