मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- अम्बेडकर युवा मंच की बैठक में बुढाना के डीएवी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा किए आत्मदाह में निधन होने पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी। प्रदेश अध्यक्ष राधेश पप्पू ने अभी तक नामजद आरोपियों की गिराफ्तारी न होने पर निंदा की। पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व न्यायिक जांच की मांग शासन प्रशासन से की गयी। शिक्षा माफियाओं को विभागीय संरक्षण व मिली भगत भी प्रश्नचिन्ह लगाती है क्योकि प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं में छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षिकों का भी शोषण होता है। जिले के निजी स्कूलों में वेतन अधिक दर्शाकर स्टाफ को कम भुगतान करना भी जांच कर विषय है। पप्पू ने प्राईवेट स्कूलों की मनमानी छात्रों व शिक्षिकों के उत्पीडन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली मे केस दायर करने का निर्णय लिया है। बैठक में डा. ...