फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- उप्र मानवाधिकार आयोग ने रैन बसेरा पर हुए कब्जे की शिकायत के क्रम में रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट को जांच के लिए कहा है। साथ ही मामले की जांच आख्या 27 अगस्त तक देने को कहा है। इसके बाद 28 अगस्त को मामले को सूचीबद्ध किया जाएगा। राजीव शर्मा निवासी पुराना रसूलपुर ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है कि भाजपा की महापौर कामिनी राठौर ने जलेसर रोड स्थित रैन बसेरा को अपना शिविर कार्यालय बना लिया है। इसको 14वें वित्त आयोग से बनवाया गया था। इसको लेकर नगर निगम से लेकर यूपी सरकार तक शिकायत की गई लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। फरवरी में एक प्रस्ताव पास दिखाकर कैंप कार्यालय चलाया जा रहा है। राजीव ने कहा कि रैन बसेरा में कभी किसी महापौर को अपना कैंप कार्यालय चलाने का अधिकार नहीं है। आरोप लगाया कि महापौर का ...