फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। राज्य मानव अधिकार आयोग ने खस्ताहाल सड़क नहीं बनाने और प्रदूषण के मामले में जानकारी नहीं देने पर पुलिस उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही दोनों अधिकारियों से अगली सुनवाई पर जवाब मांगा गया है। इनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर पुनीत अरोड़ा ने बताया यह नोटिस मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया द्वारा जारी किया गया है। गांव बुखारपुर निवासी इन्द्रराज सिंह ने अपने गांव की खस्ताहाल सड़क की शिकायत आयोग को की थी। उन्होंने बताया था कि जर्जर सड़क पर हर किसी को परेशानी उठानी पड़ रही है। डॉ. पुनीत अरोड़ा के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से इसमें रिपोर्ट नहीं दी गई। इसके अलावा एनआईटी स्थित कपड़ा कॉलोनी निवासी दीपक त्रिपाठी ने औद्य...