फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर धरने पर बैठे समाज सेवी सतीश चोपड़ा की शिकायत को संज्ञान में लिया है। मानवाधिकार ने स्वास्थ्य निदेशालय सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित तलब किया है। 27 अक्तूबर को मानवाधिकारी की कोर्ट पर अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। समाज सेवी सतीश चोपड़ा ने मानवाधिकार काे शिकायत की दी थी कि बीके अस्पताल में बनने वाला ट्राॅमा केयर फरीदाबाद के लिए नाकाफी होगा। उन्होंने अपनी शिकायत में ट्रॉमा केयर सेंटर मात्र 10 बेड बनाए जाने का उल्लेख किया है। इसके अलावा बीके अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों नहीं है। इसके चलते रोगी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कैंसर रोग विशेषज्ञ की अनुपलब्धता और अल्ट्रासाउंड के मुद्दे को उठाया है। मानवाधिकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्व...