जहानाबाद, मई 29 -- करपी, निज संवाददाता। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर डॉ प्रदीप्ता कुमार नायक ने करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुष्ठ रोग कार्यक्रम का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम इस क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। इसके तहत रोगियों की पहचान कर एवं उनकी चिकित्सा सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई। इस संबंध में कई निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त इन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्ड, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष, रोगी निबंध काउंटर, साफ सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया। इन्होंने कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की पह...