मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 10 -- मोरना। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित अखंड धाम में अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को साडी व स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा सेवा संगठन के संस्थापक आचार्य वागिश कौशिक ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब आम नागरिक इसके प्रति जागरूक हों। बिना जागरूकता के अधिकारों का संरक्षण अधूरा है। जिलाध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा कि संविधान में हमें अधिकारी मिले है हमें अपने अधिकारों को प्रति जागरूक होना चाहिए। समापन पर जरूरतमंद महिलाओं को साडी व प्राथमिक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री कॉपी पेन आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रबंधक सतपाल शर्मा, शुकदेव दास, जिला महासच...