हाजीपुर, जनवरी 24 -- महुआ,एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा रविवार को यहां कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके अधिकार और जिम्मेदारी को बताया गया। लोगों को अपने अधिकारों पर अडिग रहने और दिक्कत आने पर संगठन को सूचना देने को कहा गया। इस मौके पर संगठन के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिक्किम के पूर्व राज्यपाल के पुत्र और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार ने कार्यालय का उद्घाटन कर मानवाधिकार को लेकर एक-एक बिंदु पर जानकारी दी। अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ केएल सिंह ने किया। मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव ने भी संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी। डॉ. टीएन सुमन, युवा के प्रदेश अध्यक्ष कृणाल कुमार जायसवाल, रंजय कुमार राय, बैद्यनाथ चौधरी, शशि भूषण रा...