श्रावस्ती, नवम्बर 6 -- इकौना,संवाददाता। थाना इकौना वार्ड शास्त्री नगर जयगुरुदेव कालोनी में गुरुवार को कालोनी के एक प्लाट में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात का शव मिला। कपड़े में लिपटा शव देख कर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इकौना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा इकौना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने फेंका। इस घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...