खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के परबत्ता प्रखंड के एक गांव में मंगलवार शाम अधेड़ द्वारा एक 10 वर्षीया मासूम लड़की को प्रलोभन देकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्ची अपने बथान पर अकेली बकरी चरा रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो मनचले अधेड़ भूतथा उर्फ भवेश कुमार बताया जा रहा है। अपराधी प्रवृति का है। गांव के अपने टोले में वह इस प्रकार की हरकत करते रहते है। लज्जा और भय से कोई मुंह नहीं खोलता है। पीड़िता की मां लोगों के खेतों में मजदूरी करती है। वही पिता परदेश में मजदूरी करता है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। उसकी मां जब घर लौटी तो अपने बच्चे को खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस घटना की जांच में जुट गई। पीड़िता क...