महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बुधवार की रात दो बजे मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। कोठीभार थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय अविवाहित किशोरी पेटदर्द की शिकायत लेकर अपनी मां के साथ रात दो बजे जिला अस्पताल पहुंची थी। इलाज से पहले किशोरी ने ट्रामा सेंटर के बाथरूम में ही शिशु को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि शिशु का जन्म होते ही किशोरी की मां ने नवजात के नाल को हाथ से तोड़कर कपड़े में लपेटा और बाथरूम से बाहर निकल आई। आरोप है कि अमानवीय तरीके से उसने नवजात को पास की नाली में फेंक दिया और उसे पैर से दबाकर मारने लगी। उसी दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद अस्पताल का स्वीपर पहुंच गया। उसने महिला को धक्का देकर नाली से नवजात को बाहर निकाला और तत्काल उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया ग...