मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर टोक वार्ड संख्या-10 में गुरुवार को बेटों ने मां के रिश्तों को तार-तार कर दिया। मां को डायन बता कर उसे अर्धनग्न कर घुमाया। उस पर गलत आचरण का आरोप भी लगाया। इस शर्मनाक घटना का जब पीड़ित महिला के दो अन्य पुत्रों और उसे परिवार के सदस्यों ने विरोध किया और बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे महिला के दो पुत्रों का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला व बच्चों की भी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। सीएचसी में भी आरोपितों ने जमकर बवाल काटा और मारपीट शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दो गाड़ी पुलिस बल मौके ...