कोडरमा, सितम्बर 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह सतगावां थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सिहास नाला बैद्यडीह गांव के समीप सिपाही होटल से करीब सौ मीटर दूर स्थित नाले में एक नवजात का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह खेत की ओर जा रहे लोगों ने नाले में मासूम का शव देखा और इसकी सूचना गांव में दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए स्वयं अपने हाथों से शव को नाले से बाहर निकाला। बाद में नवजात के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि...