चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा। झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने एम्बुलेंस नहीं मिलने से 4 माह के बच्चे का शव झोले में रख कर गांव लौटने की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली दर्दनाक घटना है । उन्होंने कहा कि उस मां बाप पर क्या बीती होंगी , जिसे झोले रख कर लोगों की नजरों से बचा कर अपने कलेजे के टुकड़े का शव बस से ले कर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है । स्वास्थ्य मंत्री अनर्गल बयानबाजी में लगे रहते हैं । स्वास्थ्य के मामले में पश्चिमी सिंहभूम की स्थिति और भी बदतर है । पूरा प्रशासनिक महकमा जनता और जनहित के मुद्दों के प्रति उदासीन हैं । निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी जनहित के मुद्दों के प्रति उदासीन हैं । उन्होंने इस मामले मे...