देहरादून, मई 8 -- फोटो रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी एवं सम्मान समारोह देहरादून, वरिष्ठ संवाददता विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गुरुवार को जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की ओर से जीएमएस रोड स्थित होटल में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं शिक्षाविद् डॉ. एस फारूख ने कहा की मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवक बधाई के पात्र है। विशिष्ट अतिथि निर्यातक डॉ. सरफराज ने कहा कि मानवता के लिए चलाया गया यह मिशन सदैव चलते रहना चाहिए। यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसे बनाए रखा जाए। उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन नरेश चौधरी ने उत्तराखंड में रेडक्रॉस की गतिविधियों को सामंजस्य से सही दिशा में चलाने के लिए सभी का आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि हमें लगातार वार्तालाप एवं कार्यशालाओ...