मऊ, फरवरी 24 -- दोहरीघाट। धोबी समाज में जन्मे महान समाज सुधारक एवं संत गाडगे की जयंती अखिल भारतीय धोबी संघ की ओर से दोहरीघाट कस्बा के गौरीशंकर घाट स्थित धोबी धर्मशाला में रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र से जुटे समाज के लोगों ने परिसर में लगी उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर समाज में उनके सहयोग को याद किया। मुख्य अतिथि ज्ञानदास कनौजिया डायट प्रवक्ता बस्ती ने कहा कि राष्ट्र सन्त गाडगे मानवता के सच्चे हितैसी थे। वे गांवों की सफाई करने के बाद शाम को कीर्तन का आयोजन भी करते थे और अपने कीर्तनों के माध्यम से जन-जन तक लोकोपकार और समाजकल्याण का प्रसार करते थे। अपने कीर्तनों के समय वह लोगों को अन्धविश्वास के भावनाओं के विरुद्ध लोगों को शिक्षित करते थे। कहा कि उनके द्वारा महाराष्ट्र में अनेकों धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालयों सहित छात्रावासों का नि...