अमरोहा, जुलाई 7 -- भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। बतौर मुख्य वक्ता भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। डा. मुखर्जी ने अक्तूबर 1951 में भारतीय जनसंघ के नाम से नई पार्टी बनाई। यही जनसंघ बाद में भाजपा बनी। उन्होंने डा. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। इस मौके पर फतेह सिंह खड़गवंशी एडवोकेट व विजय पारछा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...