रांची, दिसम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च परिसर स्थित बिरसा नर्सिंग संस्थान में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी एवं क्रिसमस गैदरिंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खूंटी धर्मप्रांत के वीकर जनरल फादर विशु बेंजामिन आइंद तथा संस्थान के चेयरमैन अशोक भगत ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ डॉ आर.के. राय, सीएमओ डॉ अजय नेहरू और नर्सिंग निदेशक विनिता खलखो भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्रिसमस के अवसर पर चरनी का उद्घाटन भी किया गया। प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा मंच: कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई, जिसे खूंटी धर्मप्रांत के वीकर जनरल फादर विशु बेंजामिन आइंद ने संपन्न कराया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें नर्स...