देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में गुरुवार को एम्स देवघर के एमबीबीएस 2025 बैच के 115 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शैक्षिक अभिमुखीकरण भ्रमण किया। यह कार्यक्रम एम्स देवघर के शैक्षणिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम)अंतर्गत आयोजित की गई थी। मौके पर विद्यापीठ परिवार ने विद्यार्थियों व शिक्षकों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही श्रेष्ठता की साधना विषय पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास, मानसिक दृढ़ता, नैतिक मूल्यों तथा जीवन में उत्कृष्टता प्राप्ति के मार्ग पर प्रेरणादायक विचार साझा किया गया। इस दौरान विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंदजी महाराज ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची चिकित्सा है और जब यह सेवा नैतिकता एवं करुणा ...