कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर के सभागार में मोटर दुर्घटना मुआवजा से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालकृष्ण तिवारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में व्यवहार न्यायालय कोडरमा के न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से संबंधित नवीनतम प्रावधानों एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। मुख्य अतिथि बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि मानवता की सेवा ही पुलिस का सबसे बड़ा धर्म है और पुलिस पदाधिकारियों को पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। जिल...