सोनभद्र, फरवरी 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। तथागत गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने से ही होगा विश्व का कल्याण मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है उक्त बातें बेलहत्थी बौद्ध विहार पर निर्धन आदिवासियों के बीच कम्बल वितरण समारोह में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने कही। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने कहा कि मानवता की सेवा से कोई धर्म बड़ा नहीं होता है तथागत गौतम बुद्ध ने प्रेम, दया, शांति, ज्ञान और करुणा का पंचशील सिद्धांत दिया है जो भी देश पंचशील का पालन किया है। वह हमेशा तरक्की किया है तथागत बुद्ध के रास्ते पर चलने से ही विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने आज शाक्य सिद्धार्थ गौतम बुद्ध विहार एवं शोध संस्थान बेलहत्थी में सैकड़ों आदिवासी जनजाति के लोगों को कम्बल वितरित किया। उन्होंने आदिवासियों को उत्तर प्रदेश सरकार की य...